Cyber Crime: फर्जी म्युल अकाउंट के जरिए काले धन का खेल, 5 आरोपी गिरफ्तार...
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक नए किस्म के साइबर अपराध का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फर्जी अकाउंट के जरिए काले धन को खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि ये आरोपी म्युल अकाउंट नामक नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसमें काले धन को सफेद करने के लिए फर्जी बैंक खाते खोले जाते थे। शुरुआती जांच में करीब 2 लाख 10 हजार रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जबकि पुलिस को आशंका है कि आगे की जांच में यह रकम और बढ़ सकती है।
फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है, और इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।






