CUET UG 2026
CUET UG 2026: नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2026 के लिए अभ्यर्थियों हेतु एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है। NTA के अनुसार, CUET UG 2026 परीक्षा मई 2026 में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरा सप्ताह संभावित है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 13 भाषाओं में भारत एवं विदेश के विभिन्न केंद्रों पर होगी। यह केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
CUET UG 2026: एडवाइजरी में NTA ने स्पष्ट किया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान यदि आधार कार्ड और कक्षा 10वीं की मार्कशीट में नाम या अन्य विवरणों में असंगति हो, तो अभ्यर्थियों को सुधार का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले आधार, UDID कार्ड (यदि लागू) एवं श्रेणी प्रमाणपत्र अपडेट कर लें। आवेदन फॉर्म cuet.nta.nic.in पर जारी होने पर उपलब्ध होगा।
CUET UG 2026: परीक्षा पैटर्न में सेक्शन IA (13 भाषाएं), सेक्शन IB (अतिरिक्त भाषाएं), सेक्शन II (डोमेन विषय) एवं सेक्शन III (सामान्य टेस्ट) शामिल हैं। प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए nta.ac.in एवं cuet.nta.nic.in नियमित रूप से चेक करें। सिलेबस भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
CUET UG 2026: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
-CUET UG 2026 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज तैयार रखने होंगे:
-आधार कार्ड – नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता की पुष्टि के लिए।
-कक्षा 10वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट – नाम और जन्मतिथि के मिलान के लिए।
-UDID कार्ड (यदि लागू हो)।
-श्रेणी प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC आदि, यदि लागू हो)।
-पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी।
-अन्य पहचान प्रमाण (यदि NTA द्वारा मांगा गया हो)।
CUET UG 2026: कैसे करें आवेदन?
-पहले आप सबसे पहले cuet.nta.nic.in या nta.ac.in पर लॉग इन करें।
-नए उपयोगकर्ता के लिए “New Registration” पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें।
-रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेगा। लॉगिन करके आवेदन फॉर्म खोलें।
-आधार कार्ड, 10वीं मार्कशीट, माता-पिता का नाम और अन्य जरूरी जानकारी फॉर्म में सही-सही भरें।
-पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-फॉर्म को अच्छे से चेक करें और फिर सबमिट कर दें।
