
CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद क्या बोले कप्तान मोहम्मद रिजवान और कोच अजहर महमूद, पढ़े...
कराची/दुबई: पाकिस्तान में 29 साल बाद आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान टीम का सफर बेहद निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल न कर पाने वाली पाकिस्तानी टीम का अभियान शर्मनाक तरीके से समाप्त हुआ। गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। न्यूजीलैंड से 60 रन और भारत से छह विकेट की हार झेलने वाली टीम से फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। कप्तान मोहम्मद रिजवान और सहायक कोच अजहर महमूद ने अब इस प्रदर्शन पर अपनी बात रखी है।
रिजवान ने कहा, “हम अपने देश के सामने अच्छा करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उम्मीदें बहुत थीं, पर हम नाकाम रहे। गलतियों से सीखना ही रास्ता है। न्यूजीलैंड दौरे पर हम बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।” उन्होंने चोटिल खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, “फखर जमां और सैम अयूब जैसे अहम खिलाड़ी बाहर हुए, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ा। यह बहाना नहीं, लेकिन हमें इससे उबरना होगा।”
वहीं, सहायक कोच अजहर महमूद ने कहा, “चोटों ने हमें प्रभावित किया। भारत के खिलाफ मैच में हमने खुद पर अनावश्यक दबाव बनाया। हम जानते हैं कि कहां सुधार चाहिए। प्रतिभाओं को मौका देना और जिम्मेदारी लेना जरूरी है।” टूर्नामेंट में लगातार असफलता के बाद टीम अब भविष्य की तैयारियों में जुटेगी। फैंस की नाराजगी के बीच रिजवान और महमूद ने माना कि प्रदर्शन उम्मीदों से नीचे रहा, लेकिन वे मेहनत के साथ वापसी का भरोसा जता रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.