
CT 2025: बारिश के चलते रद्द हुआ PAK vs BAN मैच, मेजबान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर...
CT 2025: रावलपिंडी: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए का एक महत्वपूर्ण मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच रावलपिंडी में लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। टॉस तक नहीं हो सका, जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस रद्द मैच के साथ ही मेजबान पाकिस्तान का टूर्नामेंट में सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ। टीम तीन मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी और ग्रुप-ए में सबसे निचले पायदान पर रही।
CT 2025: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत से हार मिली थी, और उसका नेट रन रेट -1.09 रहा। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने भी तीन मैचों में दो हार झेलीं और एक मैच बेनतीजा रहा। -0.44 नेट रन रेट के साथ वह तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। अब इन दोनों के बीच 2 मार्च को होने वाला मुकाबला यह तय करेगा कि ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान किसे मिलेगा।
CT 2025: पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खराब रहा। कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। बांग्लादेश भी भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद आगे नहीं बढ़ सका। बारिश ने इस मैच में दोनों टीमों की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। अब प्रशंसकों की नजरें सेमीफाइनल की रोमांचक जंग पर टिकी हैं।