
CT 2025 IND vs AUS: स्टम्प पर गेंद लगी, लेकिन आउट नहीं हुए स्मिथ, ICC के इस नियम ने बचाया विकेट...
दुबई: CT 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर एक बेहद दिलचस्प घटना घटी, जब वे आउट होने से बाल-बाल बच गए।
दरअसल, मैच के 14वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद स्मिथ के पैड से टकराकर स्टंप्स से जा लगी, लेकिन फिर भी उन्हें आउट नहीं दिया गया। इसकी वजह आईसीसी का एक खास नियम बना।
CT 2025 IND vs AUS: कैसे बची स्मिथ की विकेट?
अक्षर पटेल के ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड पर लगकर स्टंप्स पर जा लगी। हालांकि, किस्मत उनके साथ थी, क्योंकि गेंद स्टंप्स से टकराने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी। इसी कारण से अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया।
CT 2025 IND vs AUS: क्या कहता है ICC का नियम?
आईसीसी MCC लॉ 29 के तहत किसी भी बल्लेबाज को आउट घोषित करने के लिए कम से कम एक बेल का स्टंप से पूरी तरह गिरना जरूरी होता है। यदि बेल नहीं गिरती है, तो कम से कम एक स्टंप का पूरी तरह उखड़ना आवश्यक होता है। चूंकि स्मिथ के मामले में दोनों में से कुछ भी नहीं हुआ, इसलिए उन्हें नॉट आउट करार दिया गया।
CT 2025 IND vs AUS: लगातार दो गेंदों पर दो मौके मिले
सिर्फ यही नहीं, स्मिथ को 14वें ओवर की पिछली गेंद पर भी रन आउट से बचने का मौका मिला। उन्होंने शॉर्ट फाइन लेग की ओर शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मौजूद मार्नस लाबुशेन ने रन लेने से मना कर दिया। इससे रन आउट का मौका बना, लेकिन भारतीय फील्डर वरुण चक्रवर्ती से गलती हो गई और स्मिथ सुरक्षित बच गए।
स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने फुल टॉस गेंद पर आउट किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.