
CT 2025 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से बदला पूरा, भारत ने शानदार जीत के साथ फाइनल में किया प्रवेश...
दुबई : CT 2025 IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई और इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की हार का बदला भी ले लिया।
CT 2025 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। कूपर कॉनली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने तेज बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि, 54 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई।
मार्नस लाबुशेन (29) और जोश इंग्लिस (11) भी सस्ते में आउट हो गए, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने टीम को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। स्टीव स्मिथ ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कैरी 61 रन बनाकर रन आउट हुए। अंत में बेन ड्वारश्विस (19) और नाथन एलिस (10) ने टीम का स्कोर 264 तक पहुंचाया।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
CT 2025 IND vs AUS: भारत की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे। शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 43/2 हो चुका था। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 91 रनों की साझेदारी की। अय्यर 45 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 27 रन की अहम पारी खेली, लेकिन 178 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे और 84 रन की शानदार पारी खेली।
हालांकि, 225 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए, लेकिन तब तक भारत जीत के करीब पहुंच चुका था। विराट के आउट होने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी संभाली। 6 रन पहले हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल (42*) ने टीम को जीत दिलाई। भारत ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई। अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है और फाइनल में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.