
CT 2025 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया 264 रन पर ऑलआउट, भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन...
दुबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रनों पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद शमी ने कूपर कॉनली को शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 4 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। इसके बाद 54 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा, जब वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड (39) को पवेलियन भेज दिया।
15 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2 था, जहां स्टीव स्मिथ (24) और मार्नस लाबुशेन (7) क्रीज पर थे। फिर रविंद्र जडेजा ने लाबुशेन (29) को पगबाधा आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 110 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा।
स्मिथ ने 26वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद तेजी से रन बनाने लगे। 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 144/3 पर पहुंच गया। लेकिन जडेजा ने जोश इंग्लिस (11) को आउट कर कंगारुओं को चौथा झटका दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन 37वें ओवर में स्मिथ (73) फुल टॉस गेंद पर मोहम्मद शमी का शिकार हो गए। इसके बाद 205 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (7) को अक्षर पटेल ने आउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी को मजबूती देने के लिए एलेक्स कैरी ने 49 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 249 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो ने कैरी (61) को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। बेन ड्वारश्विस (19) वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने और फिर नाथन एलिस (10) को शमी ने आउट कर भारत को 9वीं सफलता दिलाई।
आखिरी ओवर में विराट कोहली ने एडम ज़म्पा (7) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 264 रनों पर ऑलआउट हो गया। भारत के लिए मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जबकि अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी अहम विकेट लिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.