
COVID-19 in India:
Covid 19 in India: नई दिल्ली/रायपुर: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और वर्तमान में देश में 1045 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में सबसे अधिक 430 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 और कर्नाटक में 80 मामले हैं, जिनमें से 73 मामले बेंगलुरु से हैं। छत्तीसगढ़ में दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ राज्य में अब तक कुल 3 मामले सामने आ चुके हैं।
Covid 19 in India: महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में कुल 10 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 8 मौतें पिछले एक सप्ताह में हुईं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 5 मौतें दर्ज की गईं, जिसमें ठाणे में एक महिला की मृत्यु शामिल है। राजस्थान के जयपुर में सोमवार को दो मरीजों की मौत हुई, जिसमें एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मृत पाया गया, जिसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव थी। दूसरी मौत एक 26 वर्षीय युवक की हुई, जो निजी अस्पताल में भर्ती था और टीबी से पीड़ित था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 787 नए मामले सामने आए हैं।
Covid 19 in India: भारत में कोविड-19 के चार वैरिएंट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि देश में कोविड-19 के चार वैरिएंट- LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1- की पहचान हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन्हें चिंताजनक नहीं माना है, लेकिन इन्हें निगरानी में रखे गए वैरिएंट की श्रेणी में शामिल किया गया है। चीन सहित अन्य एशियाई देशों में कोविड मामलों में वृद्धि के लिए इन्हीं वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.