Constable Suspended
Constable Suspended : इंदौर। इंदौर पुलिस विभाग में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने की थी, वही खुद शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए।
Constable Suspended : बता दें कि घटना रावजी बाजार क्षेत्र की है, जहां मेन रोड पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के दौरान पुलिसकर्मियों की कार ने राह चलते लोगों को टक्कर मार दी। भीड़ ने तुरंत वाहन को रोक लिया, तब पता चला कि कार में तीन वर्दीधारी पुलिसकर्मी सवार हैं और तीनों शराब के नशे में थे।
Constable Suspended : इस बीच मौके से गुजर रहे बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर को लोगों ने रोका और पूरी जानकारी दी। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच करवाई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
Constable Suspended : पुलिस कमिश्नर ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए अनिल (आरक्षक, संयोगितागंज थाना), सुदर्शन धुर्वे (आरक्षक, भंवरकुआं थाना) व वेदांत (आरक्षक, आजाद नगर थाना) को सरस्पेंड कर दिया है। घटना के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
