
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने विधायक देवेंद्र यादव से की मुलाकात
रायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने विधायक देवेंद्र यादव से की मुलाकात मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट ने कहा
बलौदा बाजार में दुर्भाग्य जनक घटनाक्रम रहा.सरकार और प्रशासन की नाकामी के कारण वैसे हालत बनी समाज का सुरक्षा और ना संरक्षण सरकार दे पा रही है.
राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. बिना तथ्य और प्रमाण के उनके ऊपर तमाम धाराएं लगाई गई.
देवेंद्र यादव को जबरदस्ती जेल में रखा गया है. बहुत गलत उदाहरण सरकार पेश कर रही है. समाज की भावना आहत हुई है उसे पर सरकार नाकाम रही.
कानून का दुरुपयोग करके जेल में डालेंगे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ धरना करेंगे.ला एन आर्डर फेल हो चुका है.
चोरी डकैती हत्याएं हो रही है.लायन आर्डर को सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है.विधायक को अंदर करके बहुत गलत उदाहरण पेश की है इसका जवाब जनता देगी.
कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष के लिए तैयारहै.कल पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे अपना विरोध प्रदर्शन हम लोग करेंगे
बिना तथ्य सबूत के धाराएं लगाई गईहै. सरकार की आलोचना करने के कारण उनको टारगेट किया गया है. न्यायपालिका के ऊपर पूरा भरोसा है.
विपक्ष को नीचा दिखाने के लिए पूरे देश में बीजेपी कार्यवाही कर रही है. बीजेपी एजेंसियों का मिसयूज करती है.सारे झूठे केस है कोर्ट के अंदर लड़ेंगे.
देवेंद्र यादव का हालत ठीक है मेडिकल रिपोर्ट भी आएगी.तकलीफ थी तो ब्लड सैंपल देवेंद्र यादव का लिया गया है.मुझे आश्चर्य नहीं होगा बाकी कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करेंगे तो.
National Medical Register launched : नेशनल मेडिकल रजिस्टर लॉन्च….
सरकार मिसयूज कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहता है कभी कामयाब नहीं होंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती से मुकाबला करेंगे. फीड लाइव यु से गई है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.