
Congress PC : यह एग्जिट पोल नहीं मोदी पोल है...कांग्रेस
Congress PC
Congress PC : रायपुर : मतदान समाप्त होने के बाद कल पूरे देश में मतगणना होना है, यह एग्जिट पोल नहीं मोदी पोल है पूरे देश में 295 से ज्यादा सीटे गठबंधन को मिलेगी.. कांग्रेस इस नतीजे को खारिज करती है 4 जून को नतीजे आएंगे हम भाजपा से आगे रहेंगे…
Narayanpur Crime News : भोजन करते व्यक्ति की नक्सलियों ने की घोंटकर हत्या
Congress PC : बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक रिजल्ट है माहौल मोदी सरकार के खिलाफ है जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे… देश में गठबंधन की सरकार बनेगी और एग्जिट पोल के नगाड़े फुट जाएंगे…
मोदी सरकार का अंत होगा और नई खुशी का सूर्योदय होगा आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी.. राहुल गांधी के नए गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया है… बढ़ती महंगाई संविधान बदलने की नियत गिरती अर्थव्यवस्था को जनता ने अब बदलने का फैसला किया है…
Congress PC
संगठन के भीतर भी मोदी और शाह के खिलाफ आक्रोश है… युवाओं को रोजगार मिलेगा महिलाओं को सरकारी पदों पर 50% आरक्षण मिलेगा महिलाओं को सालाना ₹1 लाख खाता नहीं मिलेगा किसानों के एमसपी तय की जाएगी…
पोस्टल बैलट की गिनती पहले हो हम यही मांग करते हैं.. पोस्टल बैलट के परिणाम पहले घोषित किया जाए लेकिन निर्वाचन आयोग में नियम को बदल दिया है, जिसको लेकर गठबंधन ने नाराजगी जताई है और गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है… पोस्टल बैलट की गिनती के साथ ही परिणाम भी घोषित करें…