Congress On BJP : मुस्लिम लीग की छाप वाले बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला…

Congress On BJP : मुस्लिम लीग की छाप वाले बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला...

Congress On BJP : दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप वाले बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला है… कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि… 10 साल सत्ता में रहने के बाद आज जब देश चुनाव के मुहाने पर आकर खड़ा है और प्रधानमंत्री को अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाकर वोट माँगना चाहिए वो घबरा गये हैं…

Congress On BJP : वह फिर से अपनी वही घिसी पिटी हिंदू-मुसलमान की स्क्रिप्ट पर उतर आए हैं… कांग्रेस घोषणापत्र की चर्चा समस्याओं का समाधान है… प्रधानमंत्री इतने बौखलाए, इतने डरे, इतने भयभीत हैं कि अपनी आगामी हार के चलते वो फिर से अनर्गल बातें कर रहे हैं…. कांग्रेस मुख्यालय मे एक प्रेसवार्ता मे सुप्रिया श्रीनेत ने आगज कहा कि…कांग्रेस के घोषणापत्र न्याय पत्र की हर तरफ़ चर्चा है….

मोदी का मुस्लिम लीग प्रेम फिर छलका है… इसीलिए प्रधानमंत्री हर बार की तरह मुद्दों से भटकाने की जीतोड़ कोशिश में लगे हुए हैं…. मैं दावे के साथ कह सकती हूँ कि उनके किसी चाटुकार ने जब उनसे कहा कि कांग्रेस का मैनिफेस्टो तो बहुत चर्चित हो रहा है तो उन्होंने कहा कि घबराओ मत मैं ऐसी बेसिर पैर की बात करूँगा कि डिबेट उधर मोड़ दूँगा…. और बिना कुछ सोचे समझे जाने उन्होंने कहा कि हमारे मैनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप है ।

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: