
Congress MLA Arrest In Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सेल गिरफ्तार, 1.41 करोड़ रुपए नकद , 6.75 किलो सोना बरामद
Congress MLA Arrest In Karnataka: बैंगलोर। कर्नाटक में ईडी ने 86 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कारवार के कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सेल को गिरफ्तार किया है। उनके घर से 1.41 करोड़ रुपए नकद और 6.75 किलो सोना भी बरामद हुआ है। यह दूसरा मौका है जब ईडी कर्नाटक कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले चित्रदुर्ग के विधायक केसी वीरेंद्र को ईडी ने अवैध सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।
Congress MLA Arrest In Karnataka: जानकारी के अनुसार विधायक सतीश कृष्ण सेल को पूछताछ के बाद मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े एक अवैध लौह अयस्क निर्यात मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पिछले महीने ईडी ने 13 और 14 अगस्त, 2025 को विधायक के कारवार (उत्तर कन्नड़), गोवा, मुंबई और नई दिल्ली में कई ठिकानों पर एकसाथ छपामारी भी की थी।
Congress MLA Arrest In Karnataka: क्या है मामला
सतीश कृष्ण सैल पर आरोप है कि उन्होंने 19 अप्रैल 2010 से 10 जून 2010 के बीच लगभग 1.25 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क चूर्ण का अवैध रूप से निर्यात किया। सैल ने कुछ कंपनियों और बेलेकेरी पोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर यह अवैध निर्यात किया।
बताया जा रहा है कि सैल द्वारा किए गए अवैध निर्यात का कुल मूल्य 86.78 करोड़ रुपये था। बता दें कि ईडी की जांच विशेष अदालत के दोषसिद्धि आदेश पर आधारित है, जिसमें सैल समेत सभी आरोपियों को दोषी ठहराया गया था।
Congress MLA Arrest In Karnataka: 1.41 करोड़ रुपए कैश जब्त
ईडी ने सैल के आवास से 1.41 करोड़ रुपए नकदी और उनके परिवार के बैंक लॉकरों से 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए। इसके अलावा, श्री मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड, सतीश सैल और अन्य सहित आरोपी संस्थाओं के लगभग 14.13 करोड़ रुपये वाले बैंक खाते भी जब्त कर लिए गए हैं। वहीं, जांचकर्ताओं ने आपत्तिजनक दस्तावेज, ईमेल और रिकॉर्ड भी बरामद किए।