
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज...जानें मामला
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज… वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई के सुपेला थाने में लिखित कराई शिकायत दर्ज … आरोप लगाया भूपेश बघेल लगातार अनर्गल ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की साय सरकार को कर रहे है बदनाम…. बघेल ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट में लिखा था “छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू है।
मुख्य बिंदु:
- रिकेश सेन ने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल लगातार अनर्गल ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की साय सरकार को बदनाम कर रहे हैं
- विवाद का मुख्य कारण बघेल का एक ट्वीट है जिसमें उन्होंने लिखा था, “छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू है।”
- रिकेश सेन ने इस ट्वीट को भ्रामक और आधारहीन बताया है। उन्होंने बघेल से पूछा है कि कौन सा स्कूल बंद किया गया है
- सेन ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के नाम एक शिकायत पत्र सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को सौंपा है
- विधायक सेन ने कहा है कि वे इस ट्वीट के जवाब मांगने बघेल के घर भी जाएंगे
यह विवाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए ‘मनपसंद’ नाम के मोबाइल एप्प से भी जुड़ा हुआ है, जो शराब दुकानों में उपलब्ध स्टॉक और ब्रांड की जानकारी प्रदान करता है इस मुद्दे पर राज्य में सियासी तनाव बढ़ गया है, जहां विपक्षी दल कांग्रेस सरकार के इस कदम की आलोचना कर रही है।