
अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य एव संगीत प्रतियोगिता का रंगारंग समापन
रायपुर : रायपुर रंग मंदिर में आयोजित आल इण्डिया डांस ऐसोशियेशन(AIDA) एव मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल गवर्मेंट ऑफ इण्डिया की ओर से आयोजित 10 दिवसीय अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य एव संगीत प्रतियोगिता का समापन रंगारंग तरीके से हुआ…
कार्यक्रम में AIDA के डायरेक्टर वी.के.मोहमद,डॉ. जी. रतीश बाबू, मौजूद रहे प्रतियोगिता 10दिवसीय प्रतियोगिता के दसवे और अतिम दिवस में भारत से कुल 2700 कलाकारो ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमे से चयनित नृत्य कलाकारो में से 11 नृत्य कलाकारो को नटवर गोपीकृष्ण नेशनल
एवार्ड-2024 से नवाजा गया वहीं 8 कलाकारो को नृत्य विलाशिनी,7 कलाकारो को नृत्य हिरणमयी, 10 कलाकारो को नवोदित कलाकार, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। AIDA के डायरेटर डा. जी रतिश बाबू ने सम्मस्त विजेता कलाकारो को सम्मानित किया उन्होंने सभी को आगे के लिए शुभकामनाएं दिए…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.