
Coldplay Concert : जसप्रीत बुमराह ने मचाई धूम, स्टार सिंगर क्रिस मार्टिन भी हुए फैन...!
मुंबई : Coldplay Concert : ब्रिटिश रॉकबैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारत दौरे पर है और हाल ही में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। इस शो में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम गूंजता हुआ सुना गया। कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपनी बातों से बुमराह के प्रति अपना फैनमूवेंट जाहिर कर दिया।
कॉन्सर्ट में छाया बुमराह का नाम
जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के कारण दुनियाभर में मशहूर हैं। उनकी तारीफ केवल क्रिकेट जगत में ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी होती है। मुंबई में कोल्डप्ले के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने बुमराह का जिक्र कर सबको चौंका दिया। उन्होंने शो के बीच में अचानक कहा, “हमें शो यहीं रोकना होगा, क्योंकि बुमराह बैकस्टेज में हैं और वे मुझसे गेंदबाजी करने की बात कर रहे हैं।”
बुमराह का नाम सुनते ही पूरे स्टेडियम में जोरदार शोर मच गया। वहां मौजूद किसी भी फैन को यह उम्मीद नहीं थी कि क्रिस मार्टिन जैसे सिंगर बुमराह को इतनी अच्छी तरह जानते होंगे। हालांकि बुमराह इस शो में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके नाम ने फैंस के दिलों में उत्साह भर दिया।
Coldplay Concert : कोल्डप्ले का आगे का शेड्यूल
भारत दौरे पर कोल्डप्ले का यह शो केवल शुरुआत थी। बैंड 19 और 20 जनवरी को मुंबई में एक बार फिर परफॉर्म करेगा, और इसके बाद 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में लाइव शो करने वाला है। फैंस इन कॉन्सर्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की वापसी?
सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या हुई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुए है और उन्हें 5 हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 फरवरी को बुमराह का फिर से स्कैन होगा, जिसके बाद ही यह तय होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते तक वह पूरी तरह ठीक हो सकते हैं।