
CG News: जीएसटी की नई दरें होंगी लागू: सीएम विष्णुदेव साय बोले- छत्तीसगढ़ के लोगों को होगा बड़ा फायदा...
CM Vishnudev Sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए। वे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री साय केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। शपथ समारोह के बाद वे दोपहर 2.30 बजे रायपुर लौटेंगे। रायपुर लौटने के बाद शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वे पत्रकारवार्ता करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे “कार्टून फेस्टिवल 2025” कार्यक्रम में शामिल होंगे।