
Sai Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज.....
CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सोमवार दोपहर 12 बजे मंत्रालय में राज्य कैबिनेट की एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक कई दृष्टिकोणों से विशेष मानी जा रही है, क्योंकि इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन को औपचारिक रूप से विदाई दी जाएगी।
CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: मुख्य सचिव के नाम पर फैसला आज मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही, नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर भी फैसला संभव है। चर्चा के केंद्र में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ, अमित अग्रवाल के नाम हैं, वहीं रेणु पिल्ले का नाम भी संभावित दावेदारों में शामिल किया जा रहा है।
CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में खाद-बीज वितरण व्यवस्था, संसाधनों के युक्तियुक्तरण, नए शिक्षा सत्र की तैयारियों और आगामी मानसून सत्र से जुड़े विषयों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा धर्मांतरण विरोधी विधेयक को मंजूरी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। साथ ही, अन्य कई अहम प्रशासनिक निर्णय भी इस बैठक में लिए जा सकते हैं।
CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: मुख्य सचिव को सम्मानपूर्वक विदाई
कैबिनेट की इस बैठक को विशेष बनाने वाला एक और पहलू है मुख्य सचिव अमिताभ जैन की विदाई। यह परंपरा 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार द्वारा उस समय के मुख्य सचिव सुनील कुमार की विदाई के दौरान शुरू की गई थी, जिसे अब साय सरकार फिर से दोहरा रही है। बैठक के बाद अमिताभ जैन मंत्रालय से विदाई लेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.