
CM Vishnu Dev Sai today
CM Vishnu Dev Sai today : रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव (CM Vishnu Dev Sai )साय के आज का कार्यक्रम, जशपुर जिला का करेंगे दौरा, विभिन्न दौरों के माध्यम से लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को कर रहे हैं मजबूत, सुबह 11.35 को रायपुर से जशपुर के लिए होंगे रवाना, जशपुर में सरहुल महोत्सव (Sarhul Festival) में दोपहर 1 बजे होंगे सम्मिलित, शाम 4.25 को पहुंच जायेंगे रायपुर, तत्पश्चात जायेंगे मुख्यमंत्री निवास।
Check Webstories