
सीएम साय आज रायपुर के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
रायपुर : सीएम साय आज रायपुर के कार्यक्रमों मे करेंगे शिरकत जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के समापन कार्यक्रम मेशामिल होंगे सीएम साय सुबह 10,30 बजे साइंस कॉलेज मैदान मे होगा कार्यक्रम खलासा स्कूल मे प्रकाश पर्व कार्यक्रम मे होंगे शामिल
मुख्यमंत्री साय इस अवसर पर आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लेंगे, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, सीएम साय खलासा स्कूल में प्रकाश पर्व कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह दो दिवसीय आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है
जिसमें आदिवासी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं। पहले दिन, कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम साय ने आदिवासी समुदाय के योगदान को सराहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी