
CM Sai Meet PM Modi : सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात….
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की और उनसे राज्य में हो रहे विकास कार्यो सहित केंद्र सरकार की योजनाओ के क्रियान्वयन सहित माओवादी विरोधी अभियानों की जानकारी दी तथा चर्चा की |
वैसे तो इस मुलाक़ात में अधिकारिक रूप से मंत्रिमंडल विस्तार के विषय में चर्चा – परिचर्चा की करने की जानकारी तो नहीं दी गई |परन्तु बीजेपी के सूत्रों के अनुसार सीएम साय मंत्रियो के फीडबैक एवं मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरण के संतुलन को बनाये रखने के फार्मूला सहित दिल्ली पहुंचे है, और इस विषय को लेकर वो गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा से भी मुलाक़ात करेंगे |
2 मंत्री पद है रिक्त
प्रदेश की सरकार में वर्तमान में 2 मंत्री पद रिक्त है पूर्व में 1 सीट रिक्त थी परन्तु बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने अपने मंत्री पद से त्याग पात्र दे दिया जिसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेजी से शुरू हो गई और इस मुलाक़ात से इस चर्चा को तूल मिलना भी शुरू हो गया |