
CM डॉ मोहन यादव भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
CM डॉ मोहन यादव : भोपाल : CM डॉ मोहन यादव भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां होंगी शामिल भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जाएगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में पुलिस और होमगार्ड जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहेंगे। परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल होंगी।
इनमें प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड),
एनसीसी (सीनियर विंग गर्ल्स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाड़ली बहना और अश्वरोही दल होंगे