
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 148 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न.....
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लोहारी आयुष कॉलेज परिसर, मरवाही में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इस योजना के तहत आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 148 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
मंत्री ने बताया कि इस योजना से अब तक जिले के तीनों बाल विकास परियोजनाओं से 150 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ था, जिनका विवाह इस आयोजन में सम्पन्न कराया गया। साथ ही, विवाह स्थल पर परिजनों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई थी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नव दम्पत्तियों को 35 हजार रुपये की राशि उनके खाते में जमा की जाती है, जबकि 15 हजार रुपये विवाह आयोजन, परिधान आदि पर खर्च किए जाते हैं। यह योजना राज्य की सरकार की पहल है, जो कन्याओं को उनके विवाह के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करती है।