रायपुर। Cg Weather Update: छत्तीसगढ़ में जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। आमतौर पर इस समय ठंड का असर बना रहता है, लेकिन इस बार दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे दोपहर के समय गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि राहत की बात यह है कि सुबह और रात के वक्त अब भी हल्की ठंड बनी हुई है, जिससे मौसम में संतुलन नजर आ रहा है।
Cg Weather Update: दिन में गर्मी, सुबह-रात में हल्की ठंड
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी हवाओं के कमजोर पड़ने और साफ आसमान के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि जनवरी के महीने में ही लोगों को हल्की गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, रात के समय तापमान गिरने से ठंड का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ग्रामीण इलाकों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है, जिससे ठंड का एहसास बना रहता है।
Cg Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र रायपुर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान सुकमा में 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा राजनांदगांव में 31 डिग्री, दुर्ग में 30.8 डिग्री, रायपुर में 30.3 डिग्री और बालोद में 30.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान अधिकांश जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे दिन के समय गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है।
Cg Weather Update: अगले 48 घंटों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहने की संभावना है।
