रायपुर । छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्वाचन हो चुका है। किसके सिर पर सजा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ अध्यक्ष का ताज ? किस -किस को बनाया गया उपाध्यक्ष ? किसे दी गई कहां की जिम्मेदारी ? सब कुछ आपको बताएंगे बस आप बने रहिए एशियन न्यूज भारत के साथ-
What is Chhattisgarh Olympic Association
छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उनको ओलंपिक खेलों के हिसाब से निखारने का काम जिस संस्थान में होता है, उसे हम छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ कहते हैं। छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमीं नहीं है। यहां के मलखंभ की तो पूरी दुनिया दीवानी है। जो जगदलपुर के आदिवासी बच्चों के माध्यम से खेला जाता है।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का ताज
अब आपको ये भी बता दें कि आज ही छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का चुनाव हुआ। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया है। यह चुनाव राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में हुआ। जहां अधिकारियों ने विजेताओं के नामों की घोषणा की।
कौन बना उपाध्यक्ष?
इसी प्रकार मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल सहित कुल 10 लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया है। विजेता पदाधिकारियों को भी ओलंपिक संघ की ओर से प्रमाण पत्र सौंपा गया।
कौन इन और कौन आउट?
सबसे पहले बात कर लेते हैं महासचिव पद की, तो विक्रम सिंह सिसोदिया को महासचिव बनाया गया है। तो वहीं गुरूचरण सिंह होरा जो पहले महासचिव पद पर थे अब वे आॅउट हो गए हैं।
विष्णुदेव साय निर्विरोध अध्यक्ष बनें। तो वहीं बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, विजय बघेल, हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्ले, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, रमेश कुमार श्रीवास्तव और सुनील कुमार
अग्रवाल बनें उपाध्यक्ष । महासचिव के पद पर विक्रम सिंह सिसोदिया निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव राम जाखड़, आर. राजेन्द्रन, मोहम्मद अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज कुमार अग्रवाल और समीर खान को निर्विरोध चुना गया। संजय मिश्रा संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य के रुप में 12 लोगों को भी र्निविरोध चुना गया ।






