
कोंडागांव जिले के जमकोट पारा में रविवार की रात एक स्ट्रीट डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद, इलाके के कुछ युवकों ने तुरंत पहल करते हुए घायल स्वान को पशु चिकित्सक डॉ. हितेश मिश्रा और डॉ. नीता मिश्रा के निवास पर पहुंचाया। युवकों के अनुसार, किसी ने धारदार हथियार से इस डॉग को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
डॉ. हितेश मिश्रा ने बताया कि स्वान की हालत काफी नाजुक थी, लेकिन प्रॉपर ट्रीटमेंट के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉग को ठीक होने में दो हफ्ते का समय लगेगा और इस दौरान उसे विशेष देखभाल की जरूरत होगी।
स्वान को रेस्क्यू करने वाले युवक विक्की सोढ़ी ने कहा कि वह इस घायल डॉग को अपने संरक्षण में रखकर उसकी देखभाल करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान, डॉ. हितेश मिश्रा ने न सिर्फ इलाज किया, बल्कि पूरा इलाज और दवाइयों का खर्चा भी खुद वहन किया। इस रेस्क्यू और इलाज के दौरान विक्की सोढ़ी, नीरज देवांगन, दिवेश पटेल और अन्य युवा मौजूद थे। युवकों ने आश्वासन दिया है कि वे इस डॉग का बराबर ध्यान रखेंगे और उसकी देखभाल करेंगे।