Check Webstories
रायपुर : Chhattisgarh News : दो हजार करोड़ कर शराब घोटाला मामलेे मर ईडी आज कवासी लखमा से पूछताछ् कर रही है…मामले मे लखमा का कहना है कि आरोप तो कुछ भी लगा सकते है लेकिन सच्चाई छुप नहीं सकता है … कांग्रेस कह रही है पार्टी को ताड़ने का प्रयास है ,बस्तर मे कवासी लखमा मजबूत है ,चुनाव होना है इसलिए उसे कमजोर किया जा रहा है तो वही बीजेपी छग का एक एक व्यक्ति जानता है कि शराब घोटाला हुआ…नकली होलोग्राम का उपयोग किया गया…ऑर्गेनाइज्ड क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर काम किया गया…कांग्रेस सरकार के रहते हुए जांच शुरू हुई….
पूर्व मंत्री कवासी लखमा से ED की पूछताछ,,मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान ,भावनात्मक बात करने से विषय नहीं बनेगा,,,ED सब बातों पर विचार करेगी उसे सहयोग करना चाहिए…छग का एक एक व्यक्ति जानता है कि शराब घोटाला हुआ…नकली होलोग्राम का उपयोग किया गया…ऑर्गेनाइज्ड क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर काम किया गया…कांग्रेस सरकार के रहते हुए जांच शुरू हुई…जो सत्य है जो तथ्य है उसे ED को बताना चाहिए…ED बारीकी से जांच कर रही है…
पूर्व मंत्री कवासी लखमा से ईडी की पूछताछ को लेकर शिव डहरिया ने कहा चाहते तो पहले कार्रवाई कर सकती थी ईडी लेकिन बस्तर मे लखमा मजबूत कड़ी है ,निकाय और पंचायत चुनाव होना है ,मजबूत कड़ी को तोड़ने का प्रयास कर रहा है ,कांग्रेस पार्टी कमजोर हो बस्तर में यही प्रयास है,लखमा ईडी के जाँच मे खरे उतरंगे, निराअपराध घोषित होंगे…कांग्रेस को तोड़ने की साजिश है ,वही ईडी द्वारा दोषी बताए जाने पर कहा बिना जांच के कोई एजेंसी दोषी नहीं बता सकते है…रिकार्ड की जाँच होती है , इस पर आगे पार्टी निर्णय लेगी …
बहरहाल आज कवासी लखमा उनके बेटे ओर करुबियों से पूछताछ की जा रही है … ईडी के आगे स्टेप क्या होता है सबको इंतजार है..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories