
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : रायपुर : डॉ. श्वेता छाबड़ा ने बताया कि वे 18 वर्ष से न्यूट्रिशन क्लिनिक में काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी पहली किताब लिखी जिसका नाम देसी स्लिम है। ये बुक आपको पूरा सार बताती है कि आप देशी चीज़ों से अपने वजन को नियंत्रण कर सकते हैं।
Chhattisgarh News : डॉ. छाबड़ा ने बताया कि किताब का लाॅन्च 22 जून को हुआ। इस किताब में उनका 18 साल का पूरा व्यावहारिक तथा सैद्धांतिक अनुभव है। इस किताब का लाॅन्च डॉ. अरूणा पल्टा जी हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति। और विधायक अनुज शर्मा के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सुधीर सुल्तानिया, निशांत कुमार और सभी परिवारजन और अन्य लोग उपस्थित थे।डॉ. छाबड़ा ने बताया कि इस किताब के विषय वस्तु में बताया गया कि वजन कम न होने के बहाने होते हैं लोगों को समझना होता है कि आप कैसे जान सकते है कि आपका वजन कितना ज्यादा है,
वजन में फैट कम करना है या इंच लास कराए ये सब इस किताब में बताया गया है। वजन कम करने के कई प्रकार के डाइट बताए गए हैं कि कौन सी आपके लिए उचित रहेगी और यह भी बताया गया है कि आप कम वजन को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं।21 जून को देसी स्लिम किताब का विमोचन गवर्नर हाउस में गवर्नर के द्वारा किया गया।
डॉ. छाबड़ा ने बताया कि सफर नामा मोटापे का , अपने अपने बहाने, कमबख्त वजन, बीएमआर का गणित, फैट की फाईट, नापतौल के, वेट लॉस के पांच सारथी , छोटी छोटी मगर मोटी बातें, बूंद – बूंद से घटना वजन, हमारी आदतें, जागो ग्राहक जागो, देशी डाइट, किस्से गेंहू के , मेरे मन को भाया मैंने खाया । देसी स्लिम इस किताब में देशी आहार के माध्यम से अपना वांछित वजन हासिल करने में आपकी मदद के लिए सभी सामग्री मौजूद हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.