Chhattisgarh News
खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई एवं विस्तार के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
Chhattisgarh News : महासमुंद : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र जैस राईस मिल, दाल मिल, आटा, बेसन, मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी प्रोडक्ट्स, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी, नमकीन, मिक्चर, अचार उत्पाद आदि स्थापित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन
Deputy Chief Minister Arun Sao : शहरों के विकास के लिए नहीं होगी राशि की कमी : अरुण साव
Chhattisgarh News : आमंत्रित किए गए है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या इकाई के विस्तार के लिए क्रेडिट लिंक स्थायी पूंजी निवेश अनुदान सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इकाई स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति योजना के वेबसाईटhttps://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/Home-Pageपर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित
जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जीम के सामने, पंचवटी विहार महासमुंद या मोबाईल नम्बर +91-88843-22242, +91-83193-70847, +91-75877-24731 एवं +91-97558-62158 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
UP Unnao Crime : युवक ने कई राउंड फायरिंग कर 3 लोगो को किया घायल, फिर खुद को गोली मारी
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.