Chhattisgarh Latest News :
Chhattisgarh Latest News : रायपुर : इन दिनों लग रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश को किसी की नजर लग गई है ,हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है …एक के बाद एक हादसे रोजाना सामने आ रहे है …बतादे कि अब तक की अलग अलग घटनाओं में 30 से ज्यादा श्रमिको की मौत हो चुकी है….हलाकि मौत को लेकर राजनीति भी देखने को मिल रही है…
Chhattisgarh Latest News : गौड़तालब हो कि छत्तीसगढ़ में बीते महीने भर में ही अलग-अलग हादसो में 30 से ज्यादा श्रमिकों को अपनी जान गवानी पड़ी है….
कल रायपुर के फोम फैक्ट्री मे आग लगने से वहां काम करने वाली दो महिलाओ की मौत हो गई… इसके आलावा हाल ही में कवर्धा में तेंदु पत्ता तोड़ घर वापिस हो रहे मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे 19 लोगो की मौत हो गई थी,,,
इससे पहले 9 अप्रैल को दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित किडिया फैक्ट्री से काम कर लौट रहे है मजदूरों से भराई बस खाई मे गिर गया जिसमे 13 लोगो की मौत हो गई थी…ये दर्द से परिजन अभी उबरे भी नहीं है, दूसरी बड़ी घटना बेमेतरा में हो गई जहां फैक्ट्री में हुए दर्दनाक ब्लास्ट के
बाद 1 की मौत के बाद 8 से 10 लोग आज भी लापता है…घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है प्रबंधन द्वारा दिए जाने वाले 5 लाख मुआवजे को ठुकराने के बाद प्रशासन के सामने चुनौती और बढ़ गई है….. हालाकि प्रशासन के समझाइस के बाद परिजन शांत हुए ,साथ ही
Chhattisgarh Latest News
सरकार ने 5 लाख और फैक्ट्री प्रबंधन 30 लाख तक का मुआवाजा मृतक ओर गुमशदा लोगो के परिवार को दिया है ,वही दो परिजनों ने मुआवाजा लेने से इंकार कर दिया…वही हादसे के बाद कई सवाल जन्म ले रहा है….
1.72 घंटे बाद भी घटना की अब तक FIR क्यों नहीं…?
2.प्रबंधन के पास काम करने वाले मजदूरों की जानकारी क्यों नही…
3.फैक्ट्री में कितने मात्रा में बारूद स्टॉक किया गया था…
4…प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को जो मुआवज़ा देने की घोषणा की है उसे तो लेने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया है,अब क्या प्रशासन मुआवजा बढ़ाएगा?
इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतकों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं….शरीर के अंगों को पॉलीथिन में जमा करके DNA जाँच के लिए भेजा गया है.. दूसरी तरफ DNA की रिपोर्ट के लिए दुआरे राज्यों पर निर्भर पड़ना पड़ता है
… DNA टेस्ट के लिए कोई सुविधा नहीं है..हैदराबाद से रिपोर्ट आने मे कई दिन लग जाते है…इधर इतने भयावह हादसे के बाद अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है…इसलिए जिम्मेदारों को सवालों के जवाब तो देने होंगे…
वही मामले को लेकर श्रम एवं उद्योग मंखन देवांगन ने घटना में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने को लेकर कहा कि भाजपा की सरकार है …न्याय निश्चित मिलेगा और जो भी मापदंड है उस प्रक्रिया के साथ कड़ाई से पालन करके हर संभव मदद का किया जायेगा
प्रदेश में आए दिन हो रहे हादसे और श्रमिको के मौत मामले में सरकार पर सवाल खड़े हो रहे की शासन प्रशासन की टीम की लापरवाही के वजह से ये हादसे हो रहे है…कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने बेमेतरा हादसे को लेकर कहा कुछ लोगों के शरीर के
अंश ही बरामद हो पाया है 10 से 12 लोगों की मौत की जानकारी आ रही है अब तक लोग लापता है अब तक एफआईआर नहीं हुई है ये पुलिस की उदासीनता दर्शाता है…ये पुलिस और सरकार की लापरवाही है तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए..!
……घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की कांग्रेस की आदत रही है देश के सेना पर प्रश्न चिन्ह उठाना,सुरक्षा बलों पर प्रश्न उठाना,दुर्भाग्य जनक हो रही घटनाओं पर प्रश्न चिन्ह उठाना यह कांग्रेस के आदत रही है और वही यह कर रहे हैं।मजिस्त्रियाल जांच के आदेश दिए है उसके बाद कार्रवाई होगी
बहरहाल घटना के बाद मृतक के परिजनों और घायलों को मुआवाजा राशि देने का एलान कर दिया गया है…. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन कोई घटना का इंतजार क्यो करता है ,घटना के बाद ही क्यो जगता है, चल रहे फैक्ट्रियों मे क्या सुरक्षा के मापदंड हो यह तय हो और उनकी जाँच भी समय समय पर् हो
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.