
Chhattisgarh Cadre IAS Central Deputation: छत्तीसगढ़ कैडर IAS सेंट्रल डेपुटेशन, दो IAS अधिकारियों को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Chhattisgarh Cadre IAS Central Deputation: रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के IAS दंपती को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। IAS अन्बलगन पी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव और IAS अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 41 IAS अधिकारियों की संयुक्त सचिव पद पर नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
Chhattisgarh Cadre IAS Central Deputation: IAS अन्बलगन पी को IAS योगिता राणा के स्थान पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, IAS अलरमेलमंगई डी को IPS भावना सक्सेना के स्थान पर आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
Chhattisgarh Cadre IAS Central Deputation: अन्बलगन पी 2004 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। अलरमेलमंगई डी भी 2004 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी हैं। वे कांकेर, महासमुंद और रायगढ़ जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं और वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।