Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी....
Chhattisgarh
Chhattisgarh : रायपुर : नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद ऐसा ही एक बड़ा मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है… मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता करके नीट पेपर का हवाला देते हुए कहा है कि ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में भी हुआ है….
Fire In Safdarjung Hospital : सफदरजंग अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियाँ मौक़े पर मौजूद
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को पेयर और ओएमआर सीट बहुत लेट दिया गया…परीक्षा में 420 परीक्षार्थी थे… जिसमे ओएमआर सीट की संख्या मात्र 160 थीं…पूरी ओएमआर सीट नही होने के कारण समय से नही बांटी गई…
परीक्षार्थियों को 1 घंटा विलंब से सीट बांटी गई… जिसके कारण परीक्षार्थी कुछ लिख नही पाए… इसलिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है… भूपेश बघेल ने कहा कि परीक्षा में बोनस नही दिया जाए बल्कि परिक्षा फिर से कराई जाएगी…
Chhattisgarh
पूरा मामला धमतरी जिले का है…भूपेश बघेल ने कहा कि मैने सीएम को भी पत्र लिखा है उचित कार्रवाई की मांग की है…परीक्षा को रद्द करके कारणों का पता लगाया जाए..और कड़ी कार्रवाई हो
Happy Birthday Karishma Kapoor : मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर का जन्मदिन आज…
तो वही इस मामले को लेकर छात्रों का कहना था कि पेपर मिलने में देरी की गई जिसकी वजह से हमें पूरा पेपर 1 घंटे में देना पड़ा जो कि मुमकिन नहीं है हम आज पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने आए और हमारी मांग है कि पेरो को दोबारा कराया जाए
क्योंकि हम 400 छात्र हैं जिनका जीवन अधार में है ऐसे में हमें चाहते हैं कि सीजी टेट का एग्जाम दोबारा लिया जाए हमने आज पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हमें आश्वासन मिला कि इस पर कार्यवाही की जाएगी अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम आगे आंदोलन कर सकते हैं
