
Chhattisagrh News
Chhattisagrh News
रायपुर, महेश कुमार साहू
Chhattisagrh News : कल देर रात नारायणपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। मीडिया संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है
Chhattisagrh News : कि.. बेहद दुर्भाग्य जनक है कि, जब से बीजेपी राज्य सरकार है तब से अपराधी के हौसले बुलंद हो रहे है। अपराधी लगातार बेलगाम हो गए हैं। लगातार संरक्षण मिल रही है।
Admission in colleges : कॉलेजों में एडमिशन के लिए जून से शुरू होंगे आवेदन…
राजधानी से लेकर बस्तर तक अपराधियों के गतिविधि बढ़ गई है। आगे कहा कि, कानून व्यवस्था को सरकार सही करने में असफल नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी इस हत्या पर दुखी है हम इसे कड़े निंदा करते हैं। जो भी दोषी है इस पर तत्काल कार्रवाई करें हम यही मांग करते हैं।