Chhath Puja 2025 : रायपुर। उत्तर भारत का महापर्व छठ पूजा छत्तीसगढ़ में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग सहित पूरे प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं। आज, तीसरे दिन व्रती महिलाएं और पुरुष डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व में खरना के बाद कठिन व्रत शुरू हो चुका है। घरों में मिट्टी के चूल्हे बनाए गए और गेहूं-चावल धोकर सुखाए गए हैं।
Chhath Puja 2025 : महादेव घाट से सूर्य कुंड तक सजी आस्था-
राजधानी रायपुर का महादेव घाट सजकर तैयार है, वहीं बिलासपुर के पूर्व छठ घाट पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। समितियों ने भव्य तैयारियां की हैं। दुर्ग जिले में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने घाटों का निरीक्षण कर तालाबों की सफाई, रंग-रोगन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भिलाई के 20 और दुर्ग के 10 से अधिक तालाबों में आज शाम सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सुपेला, छावनी, बैंकुठधाम, सूर्य कुंड और कोहका जैसे तालाबों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा।
Chhath Puja 2025 : बाजारों में रौनक, तालाबों में विशेष रोशनी-
छठ पूजा के लिए बाजार दउरा, सूपा, मौसमी फल, पूजन सामग्री और पारंपरिक दीयों से सज गए हैं। सुपेला के सबसे पुराने तालाब में सफाई कार्य अंतिम चरण में है.। सेक्टर-2, सेक्टर-7, राधिका नगर और बैंकुठधाम तालाबों में विशेष सजावट और रौशनी की व्यवस्था की गई है।
Chhath Puja 2025 : कल उगते सूर्य के साथ व्रत का समापन-
मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद यह चार दिवसीय पर्व संपन्न होगा. छत्तीसगढ़ में छठ पूजा की यह धूम श्रद्धालुओं के लिए आस्था और एकता का प्रतीक बन रही है।






