
Chhatarpur Crime News हत्या मामले में सजा काट कर आये, बेटे ने की पिता को उतारा मौत के घाट
Chhatarpur Crime News : छतरपुर-: गढ़ीमलहरा कस्बे के वार्ड क्रमांक 12 चतुर्भुज मोहल्ले में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की उसके ही पुत्र ने खटिया के बेड से पीट-पीट कर हत्या कर दी घटना के बाद आरोपी पिता की टैक्सी लेकर बाजार में पहुंच गया
घटना की जानकारी सुबह उसे वक्त लगी जब मृतक पूरन रैकवार के छोटे बेटे भगवान चरण रैकवार ने आरोपी नरेंद्र रैकवार को पिता की टैक्सी लिए हुए देखा इसके बाद उसने जाकर पिता को देखा तो पिता मृत अवस्था में घर के पीछे
बारे में पड़ा मिला पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को राउंडअप करके लुगासी रोड से गिरफ्तार कर लिया है घटना की सूचना पर एसडीओपी चंचलेश मरकाम एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूक्ष्मता से विवेचना की है
आरोपी पूर्व में भी एक हत्या के मामले में सजा काटकर 3 महीने पहले ही रिहा हुआ था पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम
के लिए महाराजपुर भिजवाया है एवं आरोपी के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करके घटना की विवेचना शुरू कर दी है !
Bihar News : दिमागी हालत पर किताब लिखने, लेखक ने पागलखाने में बिताएं 18 महीने…पढ़े पूरी खबर