
जम्मू। Chenab Water Level Declines: भारत सरकार ने बगलिहार और सजल डैम के पूरी तरह बंद कर बाद पाकिस्तान पर वॉटर स्ट्राइक कर दी है। चिनाब नदी के वॉटर लेवल में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अखनूर में चिनाब नदी में जहां नदी का पानी पहले 45 फिट लेवल पर बहता था वहां केवल डेढ़ फिट पानी बचा है।
Chenab Water Level Declines: स्थानीय व्यक्ति रामसुर शर्मा ने कहा कि मैं 75 साल का हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने देखा है कि चिनाब नदी का पानी रोका जा सकता है। मैं पीएम मोदी को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं।
Chenab Water Level Declines: समाचार न्यूज एजेंसी के हवाले से अखनूर के रहने वाले रामसुर शर्मा ने बताया, ‘अखनूर सेक्टर में मैंने देखा है कि मेरी 75 साल उम्र हो गई है और पहली बार देखा है कि चिनाब नदी का पानी भी बंद हो सकता है।
Chenab Water Level Declines: रामसुर शर्मा ने कहा, जैसा मोदी जी ने जो फैसला किया है उस फैसले का मैं उनका बहुत धन्यवाद करता हूं और हैरान हूं कि इतना तेज बहाव चिनाब नदी के अंदर होता था और आज पूरा पानी बंद हो गया है। डेढ़ या दो फुट पानी है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों बाद ये पानी भी बंद हो जाए।
#WATCH | Jammu and Kashmir: The Chenab River witnessed a significant drop in water levels in Akhnoor after the closure of gates at the Baglihar and Salal Dams. pic.twitter.com/9J5v5XIVmU
— ANI (@ANI) May 5, 2025
1 thought on “Chenab Water Level Declines: चिनाब नदी पर भारत की वॉटर स्ट्राइक का पहला वीडियो आया सामने..नदी की जगह नाले की तरह बहने लगी चिनाब, देखें वीडियो”