Chardham Yatra 2024 begins : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू…

Chardham Yatra 2024 begins : चारधाम यात्रा के लिए आन लाइन पूजा बुकिंग शुरू...

सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग

Chardham Yatra 2024 begins : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath -kedarath.gov.in में सोमवार 15 अप्रैल से ऑनलाइन पूजा की बुकिंग शुरू कर दी है।

Chardham Yatra 2024 begins : वहीँ पर्यटन विभाग द्वारा 15 अप्रैल से चारधाम हेतु तीर्थयात्रियों का पंजीकरण भी शुरू हो गया है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी ) के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालुजनों की सुविधा के लिए आन लाईन पूजाओं की बुकिंग 15 अप्रैल से 30 जून तक के लिए शुरू की गयी है।

श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में मुख्य रूप से भगवान बदरीविशाल की ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली महाभिषेक एवं अभिषेक पूजा के अलावा भी कई पूजाए शामिल हैँ.

इसी तरह श्री केदारनाथ मंदिर में षोडशोपचार पूजा-अर्चना,रूद्राभिषेक तथा शायंकालीन आरती सहित दीर्घकालिक पूजायें शामिल है।इसके अलावा श्रद्धालुजन स्वेच्छा से आन लाइन डोनेशन भी कर सकते है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि पिछले यात्रा वर्ष 2023 में श्री बदरीनाथ धाम में 19700 लोगों ने पूजाओं की बुकिंग करायी तथा श्री केदारनाथ हेतु 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने आन लाईन पूजाओं की बुकिंग की एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आन लाईन डोनेशन भी किया

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  Digital Arrest Case : राजधानी में फिर एक बार डिजिटल अरेस्टिंग का मामला आया सामने, पीड़ित ने 6 लाख 30 हजार रुपए गंवा दिए...पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: