
Char Dham Yatra Registration
Char Dham Yatra Registration
ऋषिकेश संजय शर्मा
Char Dham Yatra Registration : चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने से पंजीकरण कार्यालय पहुंचे श्रद्धालु भड़क गए। श्रद्धालुओं ने यात्रा प्रशासन संगठन कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी की।
Char Dham Yatra Registration : आरोप लगाया कि पहले सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं को यात्रा पर बुला लिया। अब ऑफलाइन पंजीकरण बंद करके उनको ऋषिकेश में ही रोका जा रहा है।
Char Dham Yatra Registration
पहले 2 दिन और अब 5 दिन के लिए ऑफलाइन पंजीकरण सुविधा बंद होने से श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। उनकी तमाम सुविधाओं का ख्याल सरकार नहीं रख रही है। जैसे-जैसे समय ऋषिकेश में बीत रहा है वैसे-वैसे उनका धन और समय दोनों बर्बाद हो रहा है।
Rajasthan Weather Update : सीजन का सबसे गर्म दिन आज, 43.5 डिग्री पार डॉक्टरों ने जारी की एडवाइजरी
वहीं चार धाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के बस ऑपरेटर भी ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने की वजह से नाराज हैं। उन्होंने भी यात्रा प्रशासन के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।
किसी तरह अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह ने बस ऑपरेटर को शांत कराया और सूचना मिलते ही डीम सोनिका भी मौके पर पहुंची। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया