
Champions Trophy 2025: PCB को बड़ा झटका, इस दिग्गज अंपायर ने भी पाकिस्तान जाने से किया इनकार..
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रहा है, जबकि भारत के मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी पैनल के सदस्य नितिन मेनन पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं, जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, और अब नितिन मेनन ने भी यह फैसला लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को और बड़ा झटका दिया है। यही कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी की गई अंपायरों की लिस्ट में नितिन मेनन का नाम नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों की सूची में कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रॉ, एहसान रजा, पॉल राइफल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स वॉर्फ, जोएल विल्सन का नाम शामिल है।
इसके अलावा, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और आईसीसी के अनुभवी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। उन्हें मैच रेफरी के पैनल में जगह नहीं मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान डेविड बून, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट और रंजन मदुगले मैच रेफरी के तौर पर काम करेंगे।
Champions Trophy 2025: नितिन मेनन का अंपायरिंग करियर काफी समृद्ध है। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें 30 बार मैदान पर और 10 बार टीवी अंपायर के रूप में काम किया। वनडे में उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है, जबकि टी20 में भी 75 मैचों में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई है। इसके अलावा, उन्होंने 13 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग की है। वहीं, जवागल श्रीनाथ का बतौर मैच रेफरी करियर भी बहुत लंबा है। वह 79 टेस्ट, 272 वनडे मैचों में मैच रेफरी रह चुके हैं और 136 टी20 मैचों में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में श्रीनाथ विवादों में आए थे, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए टी20 मैच में भारतीय टीम को सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी देने के फैसले पर मुहर लगाई थी। उन्होंने शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर खेलने की अनुमति दी थी, जिससे विवाद पैदा हो गया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.