
Chamoli Uttarakhand
Chamoli Uttarakhand : चमोली : जोशीमठ ज्योर्तिमठ के अंतर्गत आने वाला पगनो गांव में एक बार फिर से आपदा जैसे हालात बन चुके हैं आपको बता दें कि दूरस्थ गांव पगनो विगत कई वर्षों से दरार एवं भूस्खलन का दंश झेल रहा है
यहां आज भी गांव के ठीक ऊपर ऊंची पहाड़ियों से मिट्टी का मालबा बह कर सीधा ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा है जिस कारण एक बार फिर से पगनो गांव के स्थानीय ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ चुकी है।
आपको बता दें कि पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है देर शाम से ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते अब एक बार फिर से पगनो गांव खतरे की जद में पहुंच चुका है
यहां देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिस मूसलाधार बारिश का असर पगनो गांव के ठीक ऊपर पहाड़ियों पर पड़ चुका है
बता दें कि लगातार मिट्टी के मालवा के साथ जहरीले सांप बिच्छू अन्य जीव जंतु बह कर ग्रामीणों के घर आंगन तक पहुंच रहे हैं जिस कारण अब पूरे गांव को खतरा बन चुका है
रेलवे में हजारों पदों पर भर्ती : आवेदन प्रक्रिया शुरू….देखें पूरा विवरण
यहां तक की दर्जनों घरों में मोटी मोटी दरार पड़ चुकी है दर्जनों घरों में मिट्टी का मालवा भर चुका है जिसके चलते पूरे गांव में इस वक्त दहशत का माहौल बना हुआ है।
तस्वीर रोंगटे खड़े करने वाली है देख सकते हैं आप किस तरह से पगनो गांव अब पूरी तरह से खतरे की जद में पहुंच चुका है