
Chamoli Uttarakhand
Chamoli Uttarakhand
चमोली, उत्तराखंड, नीरज कण्डारी
स्लग- रुद्रनाथ
Chamoli Uttarakhand : पंच केदार मे से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली आज विधि-विधान और पूजा-अर्चना के बाद शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से कैलाश के लिए रवाना हुई l इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु मौजूद थे l
Chamoli Uttarakhand : सेना की बैंड की मधुर ध्वनि व पुष्प बर्षा के बीच डोली को रवाना किया गया l गोपीनाथ मंदिर से गोपेश्वर गांव होते हुए मंडल मार्ग से डोली गंगोल गांव पहुंची l जहां पर ग्रामीणों द्वारा डोली का विधि विधान से स्वागत और पूजा- अर्चना कर अर्क लगाया गया l
Chamoli Uttarakhand
इसके पश्चात डोली सगर गांव पहुंची वहां पर भी ग्रामीणों द्वारा डोली की पूजा अर्चना कर अर्क लगाने के साथ मनोतियां मांगी गई l
सगर गांव के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली पारंपरिक वाद्य यंत्रों व सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालुओ के साथ दो दिनों की कठिन पैदल यात्रा के
पहले दिन सांय को ल्वींठी बुग्याल पहुंचेगी तथा अगले दिन पनार बुग्याल से आगे बर्फीले क्षेत्र से गुजर कर 17 मई को रूद्रनाथ पहुॅचेगी। भगवान रूद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को पौराणिक राीति रिवाजों और परंपराओं के बीच ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्वालुओं के दर्शनों को खोले जाएंगे।
Indore Accident : फोरलेन हाईवे में भीषण सड़क हादसा…8 लोगों की मौत
चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर से 24 किलोमीटर की पैदल दूरी पर रुद्रनाथ मंदिर स्थित है । यहां भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं । मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया जेष्ट संक्रांति से शुरू हो जाती है।
जबकि कार्तिक संक्रांति पर शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाते हैं । इसी परंपरा के तहत भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल गोपनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आज भगवान की उत्सव डोली को रवाना किया गया l