CG Vyapam
CG Vyapam: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत अमीन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
CG Vyapam: 12 बजे शुरू होगा एग्जाम
लिखित परीक्षा 7 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का कुल समय 2 घंटे 15 मिनट का होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक मूल फोटो पहचान पत्र साथ लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।
CG Vyapam: 2 घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
CG Vyapam ने परीक्षा के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार 11:30 बजे बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
CG Vyapam: पहचान पत्र अनिवार्य
एडमिट कार्ड के साथ मान्य पहचान पत्र अनिवार्य हैं, जैसे: मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड। मूल पहचान पत्र न होने पर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
CG Vyapam: इन चीजों पर प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित वस्तुओं को लाना सख्त मना है। इनमें मोबाइल फोन, हेडफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पर्स, पाउच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कोई भी कागज़ या नोट्स, बेल्ट और स्कार्फ शामिल हैं। इनका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
CG Vyapam: ये होगी एग्जाम हाल की ड्रेस कोड
Vyapam ने ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है। पुरुष और महिला दोनों हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनें। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामनी, मेरून, बैंगनी और पोल्का डॉटेड कपड़े पहनना मना है। स्वेटर पहनना स्वीकार्य है, लेकिन तलाशी के समय उतारना होगा। केवल चप्पल पहनने की अनुमति है और किसी भी प्रकार की जूलरी पर प्रतिबंध है।
धार्मिक या सांस्कृतिक कारणों से विशेष पोशाक पहनने वाले उम्मीदवारों को सामान्य समय से पहले पहुंचना होगा और अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






