Indian Railways
CG Train Cancelled: रायपुर: प्रदेश के रेल यात्रियों को फिर एक बार मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यहां ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के अंतर्गत आरंगमहानदी स्टेशन और टीटलागढ़-लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। जिसके कारण रायपुर से चलने वाली कुछ पैसेंजर गाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द रहेंगी। अस्थाई रूप से कैंसिल रहने वाले गाड़ियों में रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर समेत चार ट्रेनें शामिल है। चारो ट्रेनें 31 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द की गई है।
CG Train Cancelled: ये 4 ट्रेनें रद्द
रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर (58527) – यह गाड़ी 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।*
विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर (58528) – यह गाड़ी 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।*
रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) – यह गाड़ी 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।*
जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर (58208) – यह गाड़ी 1 फरवरी से 5 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।*
CG Train Cancelled: यात्रा से पहले कर लें चेक
रेल यात्रियों को यात्रा से पहले आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्र से अपडेट रहने कहा है। इस असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है।
CG Train Cancelled: ये ट्रेनें भी हुई रद्द
जानकारी हो कि इससे पहले भी रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दरअसल, रेलवे तीसरी व चौथी लाइन को जोड़ेन का काम चल रहा है। तुमसर रोड यार्ड पर राजनांदगांव नागपुर के बीच तीसरी रेल लाइन का काम होगा। रेलवे नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 24 से 31 जनवरी के बीच होगा।
CG Train Cancelled: कैंसिल हुई ट्रेनों में तुमसर रोड-तिरोडी, तिरोडी-तुमसर रोड समेत कुल 14 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं 4 डेमू ट्रेनें बीच रास्ते में ही खत्म हों जाएगी यानी ये ट्रेनें अपने तय गंतव्य तक नहीं पहुँच पाएगी। इनमें तुमसर रोड-तिरोडी समेत 4 डेमू शामिल हैं।
