
CG Tendu Patta Bonus Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदू पत्ता बोनस घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की विशेष अदालत ने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी अशोक पटेल को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले EOW ने पटेल से दो बार गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
CG Tendu Patta Bonus Scam: 6 करोड़ रुपए के घोटाले में गिरफ्तारी
तेंदू पत्ता बोनस घोटाले में अशोक पटेल की संलिप्तता पाए जाने के बाद उन्हें 6 करोड़ रुपए के घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। खास बात यह है कि अशोक पटेल छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे भारतीय वन सेवा अधिकारी बन गए हैं, जिन्हें किसी घोटाले में जेल भेजा गया है।
CG Tendu Patta Bonus Scam: क्या है तेंदू पत्ता बोनस घोटाला
तेंदू पत्ता बोनस घोटाला छत्तीसगढ़ में तेंदू पत्ता संग्रहण और उसके बोनस वितरण में गड़बड़ी से जुड़ा है। आरोप है कि बोनस की राशि में बड़े पैमाने पर गबन और अनियमितता की गई। जांच के दौरान EOW को अशोक पटेल की भूमिका संदिग्ध लगी, जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
CG Tendu Patta Bonus Scam: जांच में मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज
EOW ने इस मामले में कई तेंदू पत्ता समितियों के प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए हैं। जांच एजेंसी ने अब तक पुख्ता सबूत इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। इस घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी संभव मानी जा रही है।
1 thought on “CG Tendu Patta Bonus Scam: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल”