
CG Tendu Patta Bonus Scam
CG Tendu Patta Bonus Scam: रायपुर/सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच के तहत ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने 12 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नकद जब्त किए गए। साथ ही, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों और निवेश से जुड़े कागजात बरामद हुए।
CG Tendu Patta Bonus Scam: 7 करोड़ रुपये संग्राहकों तक नहीं पहुंचे
जांच में खुलासा हुआ कि वर्ष 2021-22 के तेंदूपत्ता सीजन के लिए प्रोत्साहन पारिश्रमिक के तौर पर दी गई लगभग 7 करोड़ रुपये की राशि संग्राहकों को वितरित नहीं की गई। इसके बजाय, अधिकारियों ने आपराधिक साजिश रचकर इस राशि का गबन कर लिया। कुछ राशि को निजी व्यक्तियों को देने के आरोप में अपराध दर्ज किया गया है।
CG Tendu Patta Bonus Scam: छापेमारी में बरामद हुए अहम दस्तावेज
गुरुवार को ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त टीमों ने सुकमा जिले में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक और प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के प्रबंधकों के स्थान शामिल थे। छापेमारी के दौरान प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई।
CG Tendu Patta Bonus Scam: डीएफओ कर्मचारी के घर से लाखों की नकदी
डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई। बरामद दस्तावेजों का विश्लेषण और कानूनी कार्रवाई जारी है। इसके अलावा, इस मामले के मुख्य आरोपी, पूर्व वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल के खिलाफ पहले से ही अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है, जिसमें उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा चुकी है। जांच अभी भी जारी है।