
CG Suspended
CG Suspended : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एलपी पटेल को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर परीक्षा उड़नदस्ता दल में मनमानी और तत्कालीन प्रभारी डीईओ के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। इस कार्रवाई ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
CG Suspended : एलपी पटेल पर आरोप है कि उन्होंने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए गठित उड़नदस्ता दल में कलेक्टर की अनुमति के बिना मनमाने ढंग से बदलाव किए। इसके अलावा, तत्कालीन प्रभारी डीईओ के साथ गाली-गलौज, धमकी देने, वेतन रोकने और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर कृत्यों के भी आरोप हैं। इन शिकायतों की गहन जांच के बाद राज्य शासन ने निलंबन का आदेश जारी किया।
CG Suspended : निलंबन आदेश के साथ ही रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के डीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक नया डीईओ नियुक्त नहीं किया जाता। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।