CG Surajpur News : मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते गाँव के लोग….

CG Surajpur News : मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते गाँव के लोग....



सूरजपुर, विष्णु कसेरा

CG Surajpur News : सूरजपुर : मूलभूत सुविधा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं बनाती हैं जिससे लोगों को बिजली पानी और सड़क अच्छे से मिल सके पर आज भी चांदनी बिहारपुर के कई गांव ऐसे जहाँ के लोग कई किलोमीटर चल कर नदी से पानी पीने को मजबूर है ।

CG Surajpur News : चांदनी बिहारपुर के तेलईपाठ के 25 पंड़ो परिवार गांव छोड़कर बलियरी 10 सालों से पहाड़ से नीचे सड़क किनारे जंगल में रह रहें हैं, ताकि बुनियादी सुविधाएं पहुंचा सकें, लेकिन यहां पंडो जनजाति के इन लोगों को कुछ लाभ नहीं मिल रहा है।

तो वहीं ये लोग रेडिया नदी का पानी निकालकर उसे पी रहे हैं। सुबह शाम पंडो जनजाति के महिला-पुरुष पानी के लिए मशक्कत करते हैं। इसके बाद भी साफ पानी नहीं मिल पा रहा है।

लोग 2013 में सड़क किनारे बस गए हैं और अब यहीं खेती बाड़ी करते हैं, अब यहां से राशन दुकान की दूरी 4 किमी है, मूल सुविधा को लेकर इसकी शिकायत अफसरों से हुई, लेकिन अभी तक कुछ नही मिला पंडो जनजाति के इन लोगों का मांग है

कि उनके नवीन बस्ती में एक हैण्डपंप खनन करा दिया जाए जब हमने इनकी दिक्कतों को प्रशासन तक पहुंचाया तो जिला पंचायत के सीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीएचई विभाग को वहां पहुंचकर व्यवस्था बनाने की बात कही है और साथ ही उन्हें सूचना करने को कहा है कि वहां पर क्या अच्छा व्यवस्था किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: