
CG PSC Scam Case
CG PSC Scam Case : रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित होना कई युवाओ का सपना होता है…
लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित भी होते हैं…
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पिछले कुछ नतीजों ने युवाओं का सपना तोड़ दिया…
नतीजे आने के बाद परीक्षा की पूरी प्रक्रिया, तात्कालिक सरकार,
कई बड़े पदाधिकारी सवालों के घेरे में आ गए….दरअसल पूरा मामला है
2020 और 2022 में हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं
का जिसके नतीजे ने छत्तीसगढ़ की राजनीतिक धरातल को स्पंदित कर दिया था
…देखिए युवाओं के सपनो के सौदागरों की एक रिपोर्ट…..
2019 और 2022 में हुए परीक्षाओं में जनप्रतिनिधि और उच्च
अधिकारियों पर अपने रिश्तेदारों की भर्ती का लगा आरोप
विपक्ष में रही बीजेपी में जमकर उठाया था मुद्दा
राजनीतिक मंचों से प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई जांच करवाने किया था वादा
सीबीआई के एफआईआर तात्कालिक कई अधिकारियों और कांग्रेसी नेताओ ने नाम हैं शामिल
सीजीपीएससी मामले में सीबीआई की एंट्री के बाद मामला फिर से गरमा गया है…
सीजीपीएसी मामले सीबीआई की जांच पर पूर्व मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया का कहना है
CG PSC Scam Case
कि सीबीआई जांच से कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है सही तरीके से जांच होने
चाहिए और सच्चाई जनता के बीच निकल कर सामने आनी चाहिए….
विधान सभा अध्यक्ष ड्रॉ रमन सिंह ने कहा कि युवाओं मे psc को लेकर पीड़ा थी
,,जिसकी जाँच की मांग की ,इस जाँच मे युवाओं की शंका दूर होगा ,उन्होंने
कहा की इस तरह से करप्शन नही होना चाहिए,,,वही सीएम साय ने कहा
कि हमारा वादा था psc घोटाले की जाँच होगी ,,अब जाँच शुरु हो गई है..
चयन परीक्षाओं में इस तरह की गड़बड़ियां युवाओं के मन में निराशा और
आक्रोश दोनों ही संचारित करती है…. साथ ही इस तरह की गड़बड़ियों से
नौकरशाही और सत्ता का एक घिनौना चेहरा जनता के सामने आता है….
देश को भ्रष्टाचार मुक्त एक मजबूत नेतृत्व देने के लिए इन परीक्षाओं का
पारदर्शी होना अति आवश्यक है ताकि योग्य उम्मीदवार ही परीक्षा में चयनित हो
Chhattisgarh News : उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार देगी हर संभव सहयोग : सीएम साय
और जनता का भरोसा सरकारी तंत्रों में बना रहे…..पूरे मामले पर
सीबीआई की जांच चल रही है… सीबीआई के हाथ इन सपनों के सौदाग
तक कब तक पहुंचेगा ये आने वाले भविष्य के गर्भ में समाहित है….
एशियन न्यूज़ के लिए शशिकांत साहू की रिपोर्ट
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.