
CG Suspend
CG Principal Suspended: बिलासपुर। जिला शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिव तराई के प्रधानपाठक बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम कोटा की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें प्रधानपाठक के खिलाफ लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
जानकारी के मुताबिक, बहादुर सिंह पर कार्य में लापरवाही और मनमानी रवैया अपनाने के आरोप थे। उनकी कार्यशैली से असंतुष्ट शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा शिकायतें विभाग तक पहुंची थीं। जांच के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। यह कदम शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Check Webstories