CG NHM Strike Update: हड़ताली एनएचएम कर्मियों को आज शाम तक अंतिम मौका: श्याम बिहारी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अल्टीमेटम
CG NHM Strike Updateरायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त से हड़ताल रत एनएचएम कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आखरी मौका दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी मरीजों के स्वास्थ्य राज्य और अपने हित में आज शाम तक वापस आ जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, लोगों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित होती है तो आगे चल कर हमे नई भर्तियाँ घोषित करनी होगी।
CG NHM Update: मंत्री ने कहा कि आज यानि शुक्रवार शाम तक सभी हड़ताली ज्वॉइन करें जिनको नोटिस मिला है वह भी और जिनको नहीं मिला है वह भी, और जिनको बर्खास्त किया गया है उनपर भी विचार करेंगे। जायसवाल ने कहा कि चार मांगें पूरी कर दी गई है। तीन मांगों के लिए कमिटी भी बना दी गई है। तीन मांगों को उच्च स्तर पर लेकर जाएंगे।
CG NHM Update: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, 18 अगस्त से प्रदेशभर के NHM कर्मचारी हड़ताल पर हैं। यह चिंता का विषय है कि हड़ताल से पिछले एक महीने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। NHM कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल, हेल्थ MD सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सकारात्मक चर्चा हुई। हड़ताली कर्मचारियों के नेताओं से चर्चा के बाद मंत्री ने कहा कि एक माह की हड़ताल अवधि में 5 बार हुई वार्ता। कल हड़ताल खत्म करने की सहमति बनी थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






